बारात आने से पहले मचा हंगामा दुल्हन ने फांसी लगाकर दी जान
शादी की तैयारियों में जुटे परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली

By कार्यालय
शहडोल | शादी की तैयारियों में जुटे परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। यह वाकया जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत एक गांव की है, जहां 21 वर्षीय युवती ने फांसी लगा लिया
बताया है कि युवती का विवाह हाल ही में तय हुआ था और अगले माह मई में उसकी बारात आने वाली थी। बीती रात परिवारजनों के साथ खाना खाने के बाद सब सोने चले गए थे। सुबह उठकर देखा तो युवती की लाश कमरे में फांसी के फंदे पर लटक रही थी।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस की शुरुआती पड़ताल में पता चला है कि विवाह तय होने के बाद से ही युवती मानसिक रूप से तनाव में रह रही थी। परिजनों ने भी पुलिस को बताया कि वह कई दिनों से तनाव में थी। ड़ोसियों के अनुसार बीती रात वह काफी देर तक रोती रही थी।
परिवार के सदस्यों ने समझाने की कोशिश भी की
इस घटना से गांव में सब सकते में हैं। गांव में चर्चा है कि उसके बिना मर्जी से विवाह तय किया था। पुलिस मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद हकीकत सामने आ पाएगा।