Tata Nano से भी बढ़िया… 216cc इंजन, 43km/l का माइलेज और 70 km/h Top Speed, कीमत 2.32 लाख जानिए बहुत कुछ डिटेल्स में
सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स देखिए सबसे पहले बात करो इंजन की तो बजाज की इस Bajaj Qute r60 मैं आपको 216.6 सीसी का पावरफुल लिक्विड कॉल इंजन देखने को मिल जाता है.

By लाले विश्वकर्मा
सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स देखिए सबसे पहले बात करो इंजन की तो बजाज की इस Bajaj Qute r60 मैं आपको 216.6 सीसी का पावरफुल लिक्विड कॉल इंजन देखने को मिल जाता है. यह आराम से 5500 आरपीएम पर 13.1PS की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 18.9 nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है.
बता दो इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास है और यह आराम से 43 किलोमीटर का माइलेज हाईवे पर दे सकती है.
चार लोगों की सीटिंग कैपेसिटी के साथ आने वाली इस Bajaj Qute r60 मैं लो बजट सेगमेंट के लिए एक बेहतर ऑप्शन है. आपको बता दें इस कर में आपको मेटल बॉडी, एक एयरबैग, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट आदि जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, बता दो यह दो वेरिएंट पेट्रोल और सीएनजी में उपलब्ध है.
कीमत देखिए
ऑफिशियल रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें Bajaj Qute r60 दो वेरिएंट पेट्रोल और सीएनजी में आती है. रिपोर्ट के मुताबिक पेट्रोल वेरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.32 लाख रुपया है और सीएनजी वेरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.84 लख रुपए है. और डिटेल जानने के लिए आप कमेंट्स में भी पूछ सकते हैं.