ऑटोमोबाइल्स

7.54 लाख की मेड इन इंडिया कार ने मचाया धमाल Verna को छोड़ा पीछे, विदेशी भी हुए दीवाने

अप्रैल 2023 में पहली बार लॉन्च हुई मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली मेड इन इंडिया कार बन गई है. फ्रॉन्क्स ने हुंडई वर्ना का पछाड़ दिया है.

By जिला  – कार्यालय 

अप्रैल 2023 में पहली बार लॉन्च हुई मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली मेड इन इंडिया कार बन गई है. फ्रॉन्क्स ने हुंडई वर्ना का पछाड़ दिया है. मारुति फ्रॉन्क्स पैसेंजर व्हीकल्स के साथ-साथ UV सेगमेंट में भी नया मेड-इन-इंडिया एक्सपोर्ट मॉडल है. मारुति सुजुकी ने FY2025 में फ्रॉन्क्स की कुल 69,133 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया है,

जो FY2024 के 14,887 यूनिट्स एक्सपोर्ट के मुकाबले 364% की बढ़ोतरी है. इस दौरान FY2024 के मुकाबले FY2025 में हुंडई वर्ना का एक्सपोर्ट 52,615 यूनिट्स रहा.

वित्त वर्ष 2025 में फ्रॉन्क्स पांच पायदान ऊपर चढ़कर निर्यात की जाने वाली नई नंबर 1 यू.वी. बन गई. जापान से मांग बढ़ने के कारण फ्रॉन्क्स के निर्यात में तेजी आई. 13 अगस्त 2024 को 1,600 फ्रॉन्क्स एसयूवी की पहली खेप पिपावाव पोर्ट से जापान में सुजुकी मोटर कॉर्प को भेजी गई, जिससे फ्रॉन्क्स जापान में लॉन्च होने वाली भारतीय ओईएम की पहली एसयूवी बन गई और 2016 में बलेनो हैचबैक के बाद जापानी बाजार के लिए दूसरा मेड-इन-इंडिया मॉडल बन गया.

यह भी पढ़े :- नंबर-1 कार: ₹7 लाख से कम कीमत में 5-स्टार सेफ्टी बेस्ट फीचर्स और बिक्री में धांसू प्रदर्शन

 

जापान में बिकता है फ्रॉन्क्स का धांसू मॉडल

सभी विदेशी बाजारों की तरह जापान के लिए फ्रॉन्क्स में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है. मजेदार बात ये है कि जहां अन्य बाजारों में फ्रॉन्क्स को सिर्फ FWD (फ्रंट व्हील ड्राइव) सिस्टम के साथ बेचा जाता है, वहीं जापान में फ्रॉन्क्स को AWD (ऑल व्हील ड्राइव) तकनीक के साथ बेचा जाता है. जापान में स्मार्ट मार्केटिंग ने भी फ्रॉन्क्स की मांग को बढ़ाने में मदद की है. अपने घरेलू बाजार में SUV के लॉन्च से पहले ही सुजुकी मोटर कॉर्प ने टोक्यो, नागोया और ओसाका को जोड़ने वाले अपने लोकप्रिय शिंकानसेन या बुलेट ट्रेन स्टेशनों/नेटवर्क पर भारत में बनी SUV का प्रचार करना शुरू कर दिया था.

भारत में कितनी फ्रॉन्क्स की कीमत

इंडिया में मारुति फ्रॉन्क्स ₹7.54 लाख रुपये से लेकर ₹13.04 लाख रुपये की एक्स शोरूम की कीमत पर उपलब्ध है. फ्रॉन्क्स को कुल 16 वेरिएंट बेचा जाता है. फ्रॉन्क्स का बेस मॉडल Sigma है और टॉप मॉडल Alpha है. मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स एक सब कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी है जिसका डिजाइन कूप जैसा है, जिसमें एक मजबूत SUV कैरेक्टर और एक स्लीक प्रोफाइल है. मारुति सुजुकी की कारें आम तौर पर अच्छी माइलेज देती हैं, जो मॉडल और वेरिएंट के आधार पर लगभग 16 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक होती है.

यह भी पढ़े :-  पाकिस्तान को हथियारों से भरा विमान भेजने पर चीन का जवाब चीनी सेना ने हथियारों की सप्लाई की खबरों पर दिया जवाब

सोनू विश्वकर्मा

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *