पुलिस महानिदेशक के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, एसपी कार्यालय के घेराव की तैयारी
एकतरफा मुकदमे को लेकर शिवसेना की चेतावनी होगा जेल भरो आंदोलन

एकतरफा मुकदमे को लेकर शिवसेना की चेतावनी होगा जेल भरो आंदोलन
पुलिस महानिदेशक के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, एसपी कार्यालय के घेराव की तैयारी
सीधी फर्जी मुकदमे को लेकर शिवसेना का विरोध अब तेज होता जा रहा है। शिवसेना की सीधी जिला इकाई ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मामले को समाप्त कर काउंटर केस दर्ज करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो एसपी कार्यालय का घेराव कर जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा।
शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सुनील शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष नाहर सिंह गौड़ और युवा सेवा के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात पुरैनिया के आवाहन पर पूरे प्रदेश में यह आंदोलन चलाया जा रहा है। सभी जिला इकाइयों को पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
‘जजिया कर’ जैसा जुर्माना और तानाशाही फरमान का विरोध
सीधी जिले की कोतवाली क्षेत्र की घटना का हवाला देते हुए शिवसेना ने आरोप लगाया है कि कुछ व्यापारी संघ पदाधिकारियों द्वारा छोटे और गरीब व्यापारियों पर मनमाने तरीके से जुर्माना लगाने का डर। दुकानों को बंद कराने जैसे कदम उठाए गए, जो किसी तानाशाही से कम नहीं थे।
शिवसेना ने जब इसका विरोध किया, तो व्यापारी संघ द्वारा ही उल्टा फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया गया। शिवसेना का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने नियमों की अनदेखी कर एकतरफा कार्यवाही की, जिन्होंने खुद नियम विरुद्ध कार्य किया शासन की गाइड लाइन के विपरीत जा कर
आंदोलन की चेतावनी
विवेक पांडे ने स्पष्ट कहा कि अगर प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो शिवसेना सीधी में एसपी कार्यालय का घेराव करेगी और जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा। पार्टी इस मुद्दे पर उच्चन्यालय में सभी एकतरफा कार्यवाही पर भी केश कर सभी जिम्मेदार अधिकारी को पार्टी बनाया जायेगा
पत्र सौंपते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे, संभाग उपाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा,संभाग सयोजक संतकुमार केवट,जिलाध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले ,जिला उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा,जिला मंत्री अशीस मिश्रा,नगर अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह चौहान उर्फ मुन्ना,नगर उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, केशव मिश्रा,आशीष सिंह चौहान रहे मौजूद