मध्य प्रदेशसिंगरौली

Singrauli News – बरगवां थाने में नई ऊर्जा का संचार, निरीक्षक समीर वारसी ने संभाली कमान

सिंगरौली। जिले के पुलिस महकमे में एक बार फिर आंशिक फेरबदल किया गया है

By मीडिया कार्यालय बरगवां

सिंगरौली। जिले के पुलिस महकमे में एक बार फिर आंशिक फेरबदल किया गया है। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने शनिवार देर शाम आदेश जारी कर बरगवां थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश राका साहू को लाइन अटैच कर उनकी जगह निरीक्षक समीर वारसी को बरगवां थाने की जिम्मेदारी सौंपी है।

यह भी पढ़ें :- Singrauli News – हर दिन मौत का सफर: स्कूल बसों में ठूंसे जा रहे नौनिहाल, प्रशासन मौन

आदेश जारी होने के कुछ ही घंटों बाद निरीक्षक समीर वारसी ने थाने पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया और अपने नए दायित्व की शुरुआत की।

थाने की कमान संभालते ही निरीक्षक वारसी ने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर थाना क्षेत्र की कानून-व्यवस्था, अपराध की स्थिति और लंबित मामलों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और संवेदनशील इलाकों के बारे में भी बारीकी से चर्चा की, ताकि भविष्य की कार्ययोजना में इन्हें प्राथमिकता दी जा सके।

यह भी पढ़ें :- Singrauli News – सिंगरौली में कबाड़ माफिया का साम्राज्य: MP-UP बॉर्डर से निगाही तक फैला चोरी का नेटवर्क, NCL को हो रहा करोड़ों का नुकसान

पत्रकारों से बातचीत में निरीक्षक वारसी ने साफ कहा कि उनका पहला लक्ष्य बरगवां क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है-

उन्होंने बताया कि लंबित अपराधों का शीघ्र निराकरण, आपराधिक गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल बना रहे।

निरीक्षक वारसी ने आम जनता से भी सहयोग की अपील की-

उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच भरोसे का रिश्ता मजबूत होना जरूरी है, तभी अपराध नियंत्रण में बेहतर परिणाम आ सकते हैं। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि, आपराधिक घटना या कानून-व्यवस्था से जुड़ी समस्या की तुरंत सूचना पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।

 

यह भी पढ़ें :- Singrauli News – त्योहारों में शुद्धता के दावे फेल — सिंगरौली के वर्धमान स्वीट्स, बरगवां में मिठाइयों में मिली मरी मख्खियाँ और गंदगी

GSK NEWS

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *