मुख्यमंत्री की बड़ी पहल 24 घंटे में 10 जिलों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंचे फिजूलखर्ची रोकने के लिए दिया संदेश
CM मोहन यादव ने 24 घंटे के भीतर 10 जिलों में आयोजित 15 सामूहिक विवाह सम्मेलनों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई

By लाले विश्वकर्मा
CM मोहन यादव ने 24 घंटे के भीतर 10 जिलों में आयोजित 15 सामूहिक विवाह सम्मेलनों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित इन सम्मेलनों में उन्होंने 8 जगहों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए और बाकी जगहों पर स्वयं उपस्थित होकर नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया.
अक्षय तृतीया के अबूझ मुहूर्त पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 24 घंटे के भीतर
10 जिलों में आयोजित 15 सामूहिक विवाह सम्मेलनों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित इन सम्मेलनों में उन्होंने 8 जगहों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए और बाकी जगहों पर स्वयं उपस्थित होकर नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया.
बुधवार सुबह उज्जैन से शुरू हुआ यह सिलसिला देर शाम तक चला.
CM यादव ने उज्जैन के राधिका मैरिज गार्डन और चतुर्भुज मैरिज गार्डन में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलनों में शिरकत की. इसके बाद सुबह 9:45 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वे शिवपुरी (ग्राम परिच्छा, पोहरी), इंदौर (ग्राम झलारिया, सांवेर), धार (ग्राम पंधानिया, धरमपुरी), हरदा (ग्राम नयागांव, टिमरनी), छिंदवाड़ा (इनर ग्राउंड, डीईसी कॉलेज, नागपुर रोड) और पन्ना (ग्राम पंचायत बनौली, कुआंताल धाम, पवई) में आयोजित सम्मेलनों में शामिल हुए. सुबह 10:45 बजे वे उज्जैन से कालापीपल के लिए रवाना हुए और 11:25 बजे रामपुरा (कालापीपल) में सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंचे.
ये भी पढ़ें
रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो हुआ वायरल कलेक्टर से कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट