Singrauli News – जयंत में पुलिस चौकी नहीं, माफियाओं का दरबार! कोयला-डीजल-कबाड़ माफिया बेलगाम, जनता बेबस
सिंगरौली जिले का जयंत क्षेत्र इस समय एक गंभीर सवाल बन गया है

सिंगरौली जिले का जयंत क्षेत्र इस समय एक गंभीर सवाल बन गया है — क्या पुलिस चौकियां अब अपराध रोकने के बजाय अपराधियों के लिए सेफ जोन बन चुकी हैं? जयंत चौकी की हालत कुछ ऐसी ही तस्वीर पेश कर रही है। यहां कोयला, डीजल और कबाड़ का अवैध कारोबार इस कदर फल-फूल रहा है कि लगता है जैसे कानून और व्यवस्था की डोर अब माफियाओं के हाथों में है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार,
जयंत चौकी इन दिनों दो प्रभावशाली कारखासों के इशारे पर चल रही है, जिन्हें एक “साहब” का सीधा संरक्षण प्राप्त है। ये कारखास खुलकर अवैध डीजल और कोयला निकालने, कबाड़ चुराने और बेचने का काम कर रहे हैं। एलसीएल और अन्य परियोजनाओं से इनकी दिनदहाड़े लूट जारी है और पुलिस खामोश तमाशबीन बनी हुई है।
यह भी पढ़े Singrauli News – एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत भाजपा ने किया वृक्षारोपण, माँ को समर्पित किया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
नए चौकी प्रभारी के आने के बाद तो जैसे अपराधियों को खुली छूट मिल गई है। न कहीं छापेमारी, न कोई गिरफ्तारी — मानो पूरा क्षेत्र अपराधियों के हवाले कर दिया गया हो। चौकी परिसर में माफियाओं की आवाजाही इतनी आम हो गई है कि आम जनता अपनी बात तक रखने से डरने लगी है।
सबसे हैरानी की बात यह है कि पुलिस मुख्यालय को सब पता है, फिर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इससे प्रशासनिक संरक्षण की बू आना लाजिमी है।
जनता का फूटा गुस्सा, जांच की मांग तेज जयंत क्षेत्र के नागरिक अब खुलकर विरोध करने लगे हैं। वे पूछ रहे हैं — “क्या पुलिस अब माफियाओं की ढाल बन गई है? आम जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा?” लोग चाहते हैं कि सिंगरौली पुलिस अधीक्षक तुरंत हस्तक्षेप करें, निष्पक्ष जांच कराएं और जो भी पुलिसकर्मी माफियाओं की मदद करते पाए जाएं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़े Singrauli News – सड़क नहीं, सिस्टम नहीं – चितरंगी में खटिया बनी एंबुलेंस गर्भवती महिला को खटिया पर लादकर ले गए अस्पताल, विकास के दावों की खुली पोल
वरना जयंत जैसी चौकियां जिले में अपराध की फैक्ट्री बनती रहेंगी और पुलिस की साख पर हमेशा सवाल उठते रहेंगे।