
By कार्यालय
सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के टमसार गांव में एक फर्जी सीआईडी अधिकारी बनकर ठगी करने को ग्रामीणों ने पकड़ा है। आरोपी बाबूलाल सिंह उर्फ भारत सिंह बूढ़ाढोल, चितरंगी का रहने वाला है। सोमवार शाम 5 बजे सरपंच और जागरूक ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
आरोपी गांव-गांव जाकर खुद को सीआईडी अफसर बताता था-
वह सरकारी योजनाओं की जानकारी देने का झांसा आरोपी गांव-गांव जाकर खुद को सीआईडी अफसर बताता था। वह सरकारी योजनाओं की जानकारी देने का झांसा देकर ग्रामीणों से पैसे ऐंठता था। पुलिस को उसके पास से कई लोगों के नाम और लेन-देन के दस्तावेज मिले हैं। इससे साबित होता है कि वह लंबे समय से यह धोखाधड़ी कर रहा था।
पुलिस कर रही जांच ग्रामीणों को उसकी बातों में विरोधाभास नजर आया-
उन्होंने कड़ी पूछताछ की और शक पुख्ता होने पर उसे कुसमी थाने ले गए। थाना प्रभारी भूपेश बैस के अनुसार आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है कि उसने कितने और लोगों को ठगा है।