PM मोदी ने एयरपोर्ट पर की उच्च स्तरीय बैठक राहुल गांधी ने अमित शाह से की बात
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले में 26 पुरुषों की मौत हो गई. पीएम नरेंद्र मोदी इतनी बड़ी घटना के बाद अपना सउदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर दिल्ली लौट आए हैं.

By लाले विश्वकर्मा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले में 26 पुरुषों की मौत हो गई. पीएम नरेंद्र मोदी इतनी बड़ी घटना के बाद अपना सउदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर दिल्ली लौट आए हैं. यहां उन्होंने एयरपोर्ट ही पहलगाम टेरर अटैक को लेकर बैठक की. वहीं थोड़ी ही देर में वह कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक करेंगे.
इस आतंकी हमले में जान गंवाने वालों में नेपाल और यूएई के नागरिक भी शामिल हैं.-
इसके अलावा एक आईबी ऑफिसर और एक नेवी के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी पहलगाम आतंकी हमले में अपनी जान गंवाई. गृह मंत्री अमित शाह इस वक्त श्रीनगर पहुंच चुके हैं. उन्होंने एलजी मनोज सिन्हा और सीएम उमर अब्दुल्ला के साथ बैठक की. बताया जा रहा है कि कुल चार आतंकियों ने इस वारदात को अंजाम दिया, जिसमें से तीन पाकिस्तानी और एक लोकल कश्मीरी है.
कांग्रेस पार्टी ने सरकार से कहा कि वो उनके साथ हैं
आतंकियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. जब दोपहर को यह वारदात हुई तब सैलानी वहां घुड़सवारी कर रहे थे. तभी आतंकी वहां पहुंचे और उन्होंने पंजाबी में टूरिस्ट से उनका मजहब पूछा. पहचान स्थापित होने के बाद लोगों को मौत के घाट उतारा गया. इस दौरान करीब 50 राउड फायरिंग की गई. अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वैंस ने पहलगाम अटैक पर दुख जताया.
सूत्रों के मुताबिक मरने वालों में अधिकांश पुरुष हैं.
मंगलवार दोपहर आतंकवादियों ने पर्यटकों पर बड़ा हमला कर दिया. पर्यटकों का नाम पूछ-पूछकर आतंकियों ने उनपर गोली चलाई. अनंतनाग जिले के बैसरन घाटी के ऊपरी इलाकों में टूरिस्ट घूम रहे थे, तभी अचानक उनपर गोलीबारी कर दी गई. पीएम नरेंद्र मोदी इस वक्त सउदी अरब में हैं. पीएम ने सउदी से गृह मंत्री अमित शाह को फोन मिलाया और तुरंत पहलगाम जाने का निदेश दिया.
गृह मंत्री पहलगाम के लिए दिल्ली से निकल चुके हैं.
इससे पहले अमित शाह आईबी चीफ, जम्मू-कश्मीर के डीजी और सेना व सीआरपीएफ के आला अधिकारियों के साथ एक हाई-लेवल मीटिंग भी की. पीएम मोदी इस मीटिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपलब्ध रहे. जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला भी इस घटना को लेकर काफी गंभीर हैं. वो तुरंत ही पहलगाम के लिए निकल रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक हाई-लेवल मीटिंग बुलाई है.
बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में सेना,
सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अलावा अधिकारी सहित जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज कुमार सिन्हा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहे. खुफिया सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक आतंकी टूरिस्ट के बड़े ग्रुप को टारगेट करने की फिराक में थे. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आतंकी फरार हो गए. सुनियोजित तरीके से टूरिस्ट को निशाना बनाया गया. गर्मियों के इस सीजन में घाटी में टूरिस्ट की संख्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है.
टूरिस्ट को निशाना बनाकर आतंकी जम्मू-कश्मीर में सैलानियों के प्रवेश को रोकना चाहते हैं.
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स : पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर अजित डोभाल और एस जयशंकर से की बैठक
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सऊदी अरब की यात्रा बीच में ही छोड़कर बुधवार सुबह भारत लौट आए हैं. यहां दिल्ली लैंड करते ही उन्होंने पहलगाम टेरर अटैक को लेकर एयरपोर्ट पर बड़ी बैठक की. इस बैठक में एनएसए अजित डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिस्री शामिल थे.
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स : ‘पहलगाम हमले के पीड़ितों को मिलना चाहिए न्याय…’ राहुल गांधी ने अमित शाह से की बात
पहलनाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है. इस भयावह हमले में हताहत हुए लोगों के प्रति कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गहरी संवेदना जताते हुए उनके लिए न्याय की मांग की है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘पहलगाम के भयावह आतंकी हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष तारिक कर्रा से बातचीत की है और उनसे हालात के बारे में जानकारी ली. पीड़ितों की परिवार को न्याय और हमारा पूरा समर्थन मिलना चाहिए.
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स :
पहलगाम से एक के बाद एक निकाली जा रही पर्यटकों की गाड़ियां जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भयावह आतंकी हमले के बाद वहां घूमने आए पर्यटकों में डर का माहौल हैं. ऐसे में पहलगाम से एक के बाद एक पर्यटकों की गाड़ियों को निकाला जा रहा है. उधर एयर इंडिया और इंडिगो ने वहां श्रीनगर से पर्यटकों को लाने के लिए अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा की है.
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स: अमित शाह की अध्यक्षता में श्रीनगर में हुई सुरक्षा समीक्षा की बैठक
पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक तत्काल समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के लिए श्रीनगर पहुंचे और सुरक्षा बलों ने अपराधियों की तलाशी के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली में मौजूद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ रात करीब 8.20 बजे श्रीनगर पहुंचे और उन्हें उपराज्यपाल, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकवादी घटना के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी. इसके बाद गृह मंत्री उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के लिए राजभवन गए. वह श्रीनगर के अस्पताल में घायल पर्यटकों और स्थानीय लोगों से भी मिलेंगे, जहां उनका इलाज चल रहा है, और बुधवार को आतंकी हमले वाली जगह का दौरा करेंगे. पहलगाम हमले पर कश्मीर में अहम बैठक करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने रात भर आला अधिकारियों से हालात की जानकारी ली और सुरक्षा एजेंसियों के साथ संवाद किया.