Road Accident Newsदेश-विदेश
Road Accident : सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई
मौके पर ही महेश और महावीर ने दम तोड़ दिया

रविवार देर शाम हुई घटना में बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली मौके पर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में ले ली है। माधौगंज थाना क्षेत्र के सौंहार निवासी महेश (40) खेती करते थे। रविवार शाम वह गांव के ही महावीर (60) के साथ माधौगंज गए थे।
देर शाम दोनों बाइक से वापस से अपने गांव जा रहे थे-
इसी दौरान बघौली मार्ग पर फिरोजपुर के पास आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली में बाइक पीछे से घुस गयी। मौके पर ही महेश और महावीर ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाए। इसी बीच परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई । परिजन भी बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। महेश के परिवार में पत्नी रजनी और दो पुत्र हैं, जबकि महावीर के परिवार में पत्नी रामदेवी और तीन पुत्र हैं। उसके तीन पुत्रों में दो निशक्त हैं।