जम्मू कश्मीरदेश-विदेश
पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड: सैफुल्लाह खालिद का लग्जरी जीवन और आधुनिक हथियारों का शौक
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम के बैसारन घाटी में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया

By राजकुमार कुशवाहा
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम के बैसारन घाटी में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस हमले में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. 10 लोग गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज चल रहा है. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटे टीआरएफ यानी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने ली है.
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम के बैसारन घाटी में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है.
इस हमले में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. 10 लोग गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज चल रहा है. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटे टीआरएफ यानी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने ली है. सूत्रों द्वारा पता चला है कि जम्मू और कश्मीर में लश्कर और टीआरएफ की आतंकी गतिविधियों के पीछे आतंकवादी सैफुल्लाह खालिद का दिमाग है. वो इन हमलों का मास्टरमाइंड है.