पाकिस्तान से आया नया वीडियो सीमा हैदर के पति गुलाम ने कही ये बात
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने का आदेश दिया है.

By लाले विश्वकर्मा
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने का आदेश दिया है. इस आदेश के बाद सीमा हैदर को लेकर भी चर्चा शुरू हो चुकी है. लोग ये जानना चाह रहे हैं कि क्या सीमा हैदर को भी पाकिस्तान वापस भेजा जाएगा?
तो वहीं, पाकिस्तान में रह रहे सीमा हैदर के पहले पति का भी इस बीच एक वीडियो सामने आया है.
सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने वीडियो में कहा- मैं तो आज भी बस यही कहना चाहता हूं कि सीमा को वापस पाकिस्तान भेजा जाए. मैं पिछले दो साल से अपने बच्चों के लिए तरस गया हूं. भारत सरकार मेरे बच्चों को भी वापस पाकिस्तान भेजे. सीमा को अगर पाकिस्तान नहीं भेज सकते तो वहीं पर उसे सजा दो. उसकी मदद जो कर रहा है, उसका मुंह बोला भाई AP सिंह, उसे तो शर्म आनी चाहिए.
गुलाम हैदर ने कहा- वकील एपी सिंह पर तो लानत है.
उसके अंदर इंसानियत ही मर चुकी है. वो इंसान कहलाने लायक ही नहीं है. सीमा तो उससे भी बड़ी बेशर्म है. सचिन और नेत्रपाल, जिनसे मेरे बच्चों का खून का रिश्ता भी नहीं है, वो उनके साथ हैं. जबकि, मेरा मेरे बच्चों से खून का रिश्ता है और मैं ही मेरे बच्चों से दूर हूं. हालांकि, पहलगाम हमले का इस वीडियो में गुलाम हैदर ने कोई जिक्र नहीं किया. वो अमूमन हर वीडियो में बस अपने बच्चों को वापस पाने की ही गुहार लगाता है. इसी वीडियो में गुलाम ने चप्पल उतारकर दिखाते हुए कहा- इसी से सीमा और एपी सिंह को मैं खूब पीटूंगा अगर वो एक बार मेरे सामने आ गए तो.
2023 में भारत आई थी सीमा हैदर
मई 2023 में PUBG पर दोस्ती के बाद सीमा पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई थी. अब ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन मीणा की पत्नी के रूप में रह रही है. उसको लेकर सोशल मीडिया ही अधिक चर्चा हो रही है. सीमा भारत में रहते हुए सचिन के बच्चे की मां भी बन चुकी है. हालांकि, केंद्र सरकार के ताजा आदेश के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या सीमा हैदर को भी भारत छोड़ना होगा?
कोई स्पष्ट बयान नहीं आया सामने
सीमा हैदर को लेकर सवाल इस कारण उठ रहे हैं, क्योंकि वह न तो वैध तरीके से भारत आई थी और न ही उसके पास कोई भारतीय नागरिकता है. वहीं, सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही सीमा की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. इस पूरे मामले की जांच की जा चुकी है. इस मुद्दे पर फिलहाल केंद्र सरकार की ओर से सीमा हैदर को लेकर कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है. विशेषज्ञों का मानना है कि चूंकि सीमा का भारत में आना अवैध था. अब सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का निर्देश दिया है, ऐसे में उस पर कार्रवाई संभव है. पहलगाम हिंसा को भारत ने काफी गंभीरता से लिया है. बाघा बॉर्डर को बंद कर दिया गया है.