जम्मू कश्मीरदेश-विदेश
अमित शाह ने फोन किया और पूछा कहां हैं आप…’, सर्वदलीय बैठक से पहले ओवैसी ने क्या कहा? जानिए पूरा मामला
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। इस बीच केंद्र सरकार ने आज शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है

By लाले विश्वकर्मा
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। इस बीच केंद्र सरकार ने आज शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। वहीं बैठक में कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल होंगे।
सर्वदलीय बैठक को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उन्हें खुद गृह मंत्री अमित शाह का फोन आया और जल्द दिल्ली पहुंचने को कहा है।
माना जा रहा है कि सरकार सर्वदलीय बैठक के माध्यम से विपक्षी दलों को हमले की जानकारी दे सकती है। इसके अलावा सरकार हमले के बाद क्या कदम उठा रही है, उसकी भी जानकारी विपक्ष को दी जाएगी। वहीं विपक्ष भी अपना सुझाव देगा कि पाकिस्तान के खिलाफ वर्तमान में क्या करना चाहिए। यानि बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन को लेकर रणनीति बनेगी।