Designsफाइनेंसलाइफस्टाइल

लंबी और खूबसूरत पलकें चेहरे की खूबसूरती बनाने के लिए अपनाएं ये प्राकृतिक तरीके

आइए जानते हैं पलकों को नेचुरल तरीके से खूबसूरत बनाने के लिए घरेलू नुस्खों के बारे में

By लाले  विश्वकर्मा 

घरेलू नुस्खों को अपनाकर कुछ हफ्तों में आपको फर्क देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं पलकों को नेचुरल तरीके से खूबसूरत बनाने के लिए घरेलू नुस्खों के बारे में।रात को सोने से पहले एक साफ कॉटन बड या उंगली की मदद से हल्का गर्म नारियल तेल पलकों की जड़ों में लगाएं।

ए भी पढ़े 

पहलगाम हमले की जांच में नया मोड़ सीमा हैदर अस्पताल पहुंचीं, ATS की जांच जारी

नारियल तेल में फैटी एसिड और विटामिन E होते हैं

जो पलकों को पोषण देकर उन्हें घना और मजबूत बनाते हैं।इसके लिए लड़कियां नकली आईलैशेस का उपयोग करती हैं।  बाजार में केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स भी मौजूद हैं जो पलकों को घनी व लंबी दिखाने में काम आते हैं। हालांकि प्राकृतिक रूप से आईलैशेस को घना और लंबा बनाया जा सकता है। इससे पलक मजबूत भी होती हैं और न ही प्राकृतिक घरेलू नुस्खों के कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते हैं। इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर कुछ हफ्तों में आपको फर्क देखने को मिल सकता है।

ग्रीन टी को ठंडा कर कॉटन बॉल की मदद से पलकों पर लगाएं-

इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों की ग्रोथ को तेज करते हैं और पलकों को मजबूत बनाते हैं।कॉटन बड या साफ मस्कारा ब्रश से हल्का अरंडी का तेल पलकों पर लगाएं। इसमें मौजूद रिसिनोलिक एसिड बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और झड़ने से रोकता है।विटामिन E कैप्सूल को तोड़कर उसमें मौजूद तेल को उंगली से पलकों पर लगाएं। विटामिन E पोषण देकर पलकों की टूट-फूट रोकता है और उनको घना बनाता है।

 

ए भी पढ़े 

गर्मियों के लिए बिल्कुल परफेक्ट चिकनकारी सूट को अपने वार्डरोब का हिस्सा बनाएं

सोनू विश्वकर्मा

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *