पाकिस्तान की भारत को धमकी पानी रोकने पर हमला मानेंगे सिंधु जल संधि पर तनाव बढ़ा
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने भारत को चेतावनी दी है कि अगर उसने पाकिस्तान के पानी को रोकने या उसकी दिशा बदलने के लिए कोई ढांचा या निर्माण किया तो उसे नष्ट कर दिया जाएगा.

By लाले विश्वकर्मा
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने भारत को चेतावनी दी है कि अगर उसने पाकिस्तान के पानी को रोकने या उसकी दिशा बदलने के लिए कोई ढांचा या निर्माण किया तो उसे नष्ट कर दिया जाएगा. पाकिस्तान के निजी चैनल जियो न्यूज़ के कार्यक्रम ‘नया पाकिस्तान’ में बोलते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, ”
अगर भारत सिंधु जल संधि का उल्लंघन कर पानी रोकने या उसकी दिशा मोड़ने के लिए कोई ढांचा बनाता है
तो इसे पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हमला माना जाएगा और हम उस ढांचे को नष्ट कर देंगे.” उन्होंने कहा कि “सिंधु जल संधि का उल्लंघन करना आसान नहीं है, यह पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जंग की घोषणा होगी. कोई हमला सिर्फ़ तोप के गोले या बंदूक चलाने तक ही सीमित नहीं है, इसके कई रूप हैं,
जिनमें से एक यह भी है.
इससे देश के लोग भूख या प्यास से मर सकते हैं.” इससे पहले 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. उसके बाद भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कई सख़्त कदम उठाए हैं, जिनमें साल 1960 के सिंधु नदी जल समझौते को निलंबित करना भी शामिल है.