मुनीर के जाल में खुद के फंसने की संभावना पहलगाम अटैक के लिंक से मुस्लिम देशों का साथ छोड़ने की आशंका
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में आंतरिक संकट गहरा गया है. सेना प्रमुख आसिफ मुनीर पर हमले की साजिश रचने का आरोप है, जिससे देश में बगावत की स्थिति उत्पन्न हो गई है

By लाले विश्वकर्मा
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में आंतरिक संकट गहरा गया है. सेना प्रमुख आसिफ मुनीर पर हमले की साजिश रचने का आरोप है, जिससे देश में बगावत की स्थिति उत्पन्न हो गई है. भारत के संभावित कार्रवाई से पाकिस्तान में डर व्याप्त है, तो सैनिकों का भी मनोबल गिरा हुआ है. पूर्व मेजर आदिल राजा के दावे से मुनीर की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
मुनीर अपने ही घर में घिरते जा रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय दबाव भी उन पर बढ़ता जा रहा है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने अब तक कोई भी सैन्य कार्रवाई नहीं की है लेकिन पाकिस्तानी हुकूमत और अवाम को पूरा यकीन है कि भारत कोई बड़ा एक्शन जरूर लेगा. और ये यकीन इसलिए है क्योंकि पाकिस्तानी सेना के चीफ आसिम मुनीर के षड्यंत्र की पाकिस्तान में पोल खुल चुकी है. इसलिए भारत के एक्शन से ज्यादा पाकिस्तानी अवाम और आर्मी के जवानों ने भी मुनीर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
इस हमले के बाद उठाए गए भारत के सख्त कदमों का असर पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटा है
. शब्दों की जुगाली करने वाले हिंदुस्तान के खिलाफ जहर उगलने वाले आतंकियों के हमदर्द और आका पाकिस्तानी फोर्स के चीफ असीम मुनीर अब चौतरफा घिरते नजर आ रहे हैं. असीम मुनीर के खिलाफ घरेलू मोर्चा खुल चुका है. अंतरराष्ट्रीय दबाव ने मुनीर को कटघरे में खड़ा कर दिया है. मुनीर को एहसास हो गया है कि भारत के खिलाफ युद्ध की क्षमता नहीं है और सबसे बड़ा संकट मुनीर के सामने है युद्ध के खौफ से गिरा सेना का मनोबल.
पाकिस्तान को सता रहा भारत के हमले का डर
दरअसल पाकिस्तान में अब भारत के हमले का डर तो है, लेकिन अपनी सुरक्षा से ज्यादा उनके बीच एक ही सवाल घूम रहा है, पहलगाम हमले का दोषी कौन है? और सच्चाई भी दबी जुबान में पाकिस्तानी लोग स्वीकार कर रहे हैं. दोनों देशों में तनाव के बीच पाकिस्तान के पूर्व मेजर ने बड़ा दावा किया है. पूर्व मेजर ने कहा कि मेरे पास जो 100 प्रतिशत पुष्ट जानकारी है वो ये कि आसिम मुनीर ने योजना बनाकर पहलगाम हमला किया.
Breking News – बरगवां थाना के अंतर्गत हिंडालको फोर लाइन चौराहे पर एक खड़ी हाईवा में लगी भीषण आग
पूर्व मेजर ने कहा कि ISI ने उसे मना किया था,
इसके बावजूद हमला किया. मुझे मिली एक पुख्ता जानकारी ये है कि सऊदी और UAE की इंटेलिजेंस एजेंसियां बहुत नाराज हैं. उन्होंने ISI से कहा है कि अगर पहलगाम हमले में आपका कोई लिंक हुआ तो फिर आपका रास्ता अलग और हमारा रास्ता अलग है. जिस पूर्व मेजर ने ये दावा किया है उनका नाम आदिल राजा है.आदिल की तीन पीढ़ियां पाकिस्तानी आर्मी में सेवा दे चुकी हैं. आदिल ने अपनी बातों को सीधे-सीधे तो नहीं बल्कि घुमाकर कहा, लेकिन मतलब यही है कि अगर पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथ मिला तो फिर कई मुस्लिम देश उसका साथ छोड़ सकते हैं.
पाकिस्तान के भीतर ही घिरे मुनीर
यही वजह है कि पहलगाम हमले के मुद्दे पर पाकिस्तान के अंदर ही असीम मुनीर घिर गए हैं. गिलगित-बाल्टिस्तान और बलूचिस्तान में सेना के खिलाफ प्रदर्शन शुरू चुका है.कई राजनीतिक दलों ने भी सेना और आसिम मुनीर की आलोचना शुरू कर दी है. गिलगित-बाल्टिस्तान में पाकिस्तान के कब्जे का विरोध हो रहा है और इससे भी आगे पाकिस्तान की आर्मी में भी बगावत शुरू हो गई. दावा है कि पाकिस्तानी सेना के 4500 सैनिक और 250 अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है और पाकिस्तानी आर्मी में मची हड़बड़ी का कारण सिर्फ भारत का डर नहीं है, बल्कि कारण है भारत के खिलाफ युद्ध लड़ने की क्षमता न होना है. क्योंकि सच्चाई ये है कि पाकिस्तानी सैनिक भारत के मुकाबले कम स्किल्ड हैं
पाकिस्तान के पायलट भी भारतीय पायलट के मुकाबले कमजोर हैं.
इसके अलावा पाकिस्तान के पास गोला-बारूद की भी भारी कमी है. वहीं पाकिस्तान की मिसाइल और फाइटर जेट्स भारत के मुकाबले उन्नत श्रेणी के नहीं हैं.बयान ऐसा दे रहे जैसे खुद जंग में उतर जाएंगे इसलिए पाकिस्तानी सेना के जवान अनुमान लगा चुके हैं कि अगर भारत के खिलाफ युद्ध शुरू हुआ तो पाकिस्तान की न सिर्फ हार तय है, बल्कि पाकिस्तान कई टुकड़ों में विभाजित हो जाएगा और पाकिस्तानी सैनिकों के कौशल पर ये सिर्फ अनुमान नहीं है,
बल्कि सबूत खुद पाकिस्तान से जारी हो चुके हैं.
भारत से युद्ध की क्षमता वाकई पाकिस्तान के पास नहीं है लेकिन बयान ऐसे दिए जा रहे हैं, जैसे हुक्मरान खुद जंग में उतर जाएंगे. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि युद्ध सिर्फ तोप के गोलों से या बंदूक चलाने से नहीं होता. युद्ध छेड़ने को और भी दूसरे तरीके होते हैं, चरण होते हैं. उसमें ये भी एक चरण है. ये बहुत बड़ा चरण है. इससे देश की जनता प्यास से या भूख से मर सकती है. अगर उन्होंने कोई आधारभूत ढांचा बनाकर हमला किया तो उस आधारभूत ढांचे को पाकिस्तान नष्ट कर देगा.