देश-विदेश

यहां पेड़ पर एक आम लटका है देखने के लिए रोज भीड़ लगती खासियत जानेंगे तो कहेंगे- ये कैसे हो सकता

पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिले में आम के पेड़ से एक ऐसा आम लटका हुआ है,

By जिला कार्यालय

पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिले में आम के पेड़ से एक ऐसा आम लटका हुआ है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. पहली नज़र में यह आम नहीं बल्कि कोई ड्रम या डब्बा लग रहा है. लेकिन जब ध्यान से देखा जाए, तो साफ दिखता है कि यह एक असली आम है – और वह भी बेहद बड़ा!

यह भी पढ़ें  जीतू पटवारी पर भारी पड़ गया नारायण टैक्स CM मोहन यादव के भाई ने दिया 10 करोड़ का नोटिस

बर्दवान की नर्सरी में है यह खास आम

यह अनोखा आम बर्दवान शहर के पास स्थित एक नर्सरी में देखा गया है, जिसका नाम है उपवन नर्सरी. इस आम की खास बात है इसका नाम – ‘फोर किलो’ यानी ऐसा आम जिसका वजन चार किलो तक हो सकता है! नर्सरी के मैनेजर गुलाम मुर्तजा ने बताया कि फिलहाल आम की उपज कम है, लेकिन स्वाद के मामले में यह किसी से कम नहीं. उन्होंने कहा, “हमने इसे चखा है और इसका स्वाद बहुत अच्छा है. अभी जो आम मेरे हाथ में है, उसका वजन लगभग डेढ़ किलो है, लेकिन यह चार किलो तक भी जा सकता है.”

विदेशी प्रजातियों की भरमार

उपवन नर्सरी में सिर्फ ‘फोर किलो’ आम ही नहीं, बल्कि कई विदेशी किस्मों के आम के पेड़ भी मौजूद हैं. हर पेड़ की अपनी अलग खासियत है. लेकिन फिलहाल सबका ध्यान सिर्फ इसी विशाल आम पर है. जब भी कोई ग्राहक नर्सरी में आता है, तो इस आम को देखकर चौंक जाता है. कई लोग तो इसके साथ तस्वीरें खिंचवा रहे हैं.

यह भी पढ़ें  कब खरीदा गया था भारत का रक्षा कवच S-400 और किस सरकार की थी पहल?

सोनू विश्वकर्मा

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *