मध्य प्रदेशसिंगरौली

Singrauli News – सिंगरौली से OBC आरक्षण आंदोलन की हुंकार, DPSS 30 जुलाई को करेगा विधानसभा घेराव

गोल्ड होटल में हुई पत्रकार वार्ता में दामोदर सिंह यादव ने उठाई 52% आरक्षण, छात्र संघ चुनाव, जाति प्रमाण पत्र जैसी जनहितकारी मांगें, बोले – अब और नहीं सहेंगे अन्याय

By लाले विश्वकर्मा

सिंगरौली की धरती से एक बार फिर सामाजिक न्याय की मजबूत आवाज गूंजी है। दलित पिछड़ा समाज संगठन (DPSS) ने मध्यप्रदेश में OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) को उनकी वास्तविक आबादी के अनुपात में 52% आरक्षण दिए जाने की माँग को लेकर 30 जुलाई को विधानसभा घेराव करने की घोषणा की है।

यह निर्णय संगठन द्वारा सिंगरौली के प्रतिष्ठित गोल्ड होटल में आयोजित एक महत्वपूर्ण पत्रकार वार्ता के दौरान लिया गया-

राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) के वरिष्ठ नेता श्री दामोदर सिंह यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही OBC वर्ग को सिर्फ 27% आरक्षण देकर उन्हें भ्रमित कर रही हैं, जबकि 1931 की जातिगत जनगणना के अनुसार OBC की संख्या 52% से भी अधिक है। उन्होंने कहा –

OBC को 52% जनसंख्या में गिना जाता है

लेकिन आरक्षण सिर्फ आधा! यह संविधान और सामाजिक समरसता दोनों के खिलाफ है। हम अब ‘भीख’ नहीं, अधिकार मांगते हैं – और इसके लिए सड़कों पर उतरेंगे।”

DPSS ने सरकार से रखी ये 5 प्रमुख माँगें

  1.  OBC को उनकी जनसंख्या के अनुपात में 52% आरक्षण दिया जाए।
  2.  छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाएं, जिससे युवाओं को नेतृत्व का अवसर मिले।
  3.  ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाए।
  4. सम्राट अशोक जयंती को राज्य सरकार राजकीय अवकाश घोषित करे।
  5. भोपाल सहित अन्य जिलों में जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही परेशानियों को तत्काल दूर किया जाए।

30 जुलाई को भोपाल में होगा बड़ा प्रदर्शन

श्री यादव ने बताया कि इन सभी मुद्दों को लेकर 30 जुलाई को विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान राजधानी भोपाल में विधानसभा घेराव आंदोलन किया जाएगा। इस दिन दोपहर 2 बजे शिवाजी चौराहा (रेड क्रॉस चौराहा) से संगठन के कार्यकर्ता, छात्र, किसान और समाज के अन्य लोग पैदल मार्च करते हुए विधानसभा की ओर कूच करेंगे और जनहित के मुद्दों को सरकार के सामने उठाएंगे।

बलबहादुर बघेल बने मध्यप्रदेश के नए प्रदेश अध्यक्ष

इस मौके पर DPSS ने एक और अहम घोषणा करते हुए श्री बलबहादुर बघेल (पाल) को मध्यप्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। यह निर्णय भोपाल जिले में आयोजित एक बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। श्री बघेल ग्वालियर-चंबल अंचल में लंबे समय से सामाजिक न्याय और पिछड़े वर्ग के हकों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – Singrauli News – जयंत में पुलिस चौकी नहीं, माफियाओं का दरबार! कोयला-डीजल-कबाड़ माफिया बेलगाम, जनता बेबस

राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदर यादव ने कहा –

> “अब बलबहादुर बघेल राजधानी भोपाल में रहकर पूरे प्रदेश के संगठन को एकजुटता के साथ नेतृत्व देंगे और पिछड़े समाज की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाएंगे।”

पत्रकार वार्ता में सिंगरौली से शामिल हुए ये पदाधिकारी:

  1. श्री प्रियेश यादव – प्रदेश सह सचिव, DPSS
  2. विष्णु दयाल पनिका – जिलाध्यक्ष, सिंगरौली, DPSS
  3. श्री रजनीश यादव – वरिष्ठ सदस्य, DPSS
  4. श्री कन्हैयालाल यादव – सिंगरौली व सीधी जिला प्रभारी, DPSS
  5. श्री राज कुमार यादव – जिला उपाध्यक्ष, DPSS
  6. राज कुमार सिंह गोंड – सदस्य, DPSS

यह भी पढ़ें – Singrauli News – सड़क नहीं, सिस्टम नहीं – चितरंगी में खटिया बनी एंबुलेंस गर्भवती महिला को खटिया पर लादकर ले गए अस्पताल, विकास के दावों की खुली पोल

पत्रकार वार्ता में सिंगरौली,

सीधी और आसपास के क्षेत्रों से दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने एकस्वर में 30 जुलाई के आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया। अब नहीं सहेंगे आरक्षण में अन्याय – DPSS दलित पिछड़ा समाज संगठन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब OBC समाज आरक्षण के नाम पर आधे-अधूरे न्याय से समझौता नहीं करेगा। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से जनगणना के आधार पर आरक्षण सुनिश्चित करने की मांग करते हुए कहा कि यदि अब भी उनकी आवाज नहीं सुनी गई, तो पूरे प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा।

सिंगरौली से शुरू हुई यह सामाजिक चेतना अब प्रदेशव्यापी संघर्ष में बदलने को तैयार है। 30 जुलाई का विधानसभा घेराव इस आंदोलन की पहली निर्णायक दस्तक होगी।

यह भी पढ़ें – बरगवां नगर परिषद क्षेत्र की सड़कों पर अंधेरे का साम्राज्य, जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही उजागर

सोनू विश्वकर्मा

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *