देश-विदेश

सोमवार को शराब की दुकानें रहेंगी बंद, डीएम का आदेश जारी आबकारी विभाग ने दुकानदारों को दिए पालन करने के निर्देश

शराब शौकीनों के लिए यह जरूरी खबर है कि 14 अप्रैल यानि सोमवार को शराब की सभी दुकानें बंद रहेगी। यह बंदी डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर की गई है।

Liquor shop update: शराब शौकीनों के लिए यह जरूरी खबर है कि 14 अप्रैल यानि सोमवार को शराब की सभी दुकानें बंद रहेगी। यह बंदी डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर की गई है।

संगम नगरी प्रयागराज में कल डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती मनेगी। 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। जिला आबकारी अधिकारी, सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ के आदेश पर 14 अप्रैल को देशी शराब, कंपोजिट शाप, माडल शाप एवं भांग के थोक एवं फुटकर की दुकानें बंद रहेंगी। यह सभी दुकानें अगले दिन अपने निर्धारित समय पर ही खुलेंगी।
दुकान खोलने पर होगा कड़ा एक्शन
14 अप्रैल यानि सोमवार को भीमराव अंबेडकर जयंती पर शराब की सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है, और यदि कहीं से भी दुकान खाेलने की सूचना मिलती है तो अनुज्ञापी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

शराब की दुकानों पर आज बढ़ेगी बिक्री

कल अंबेडकर जयंती को लेकर शराब की दुकानों को बंद रखा जाएगा। ऐसे में दुकान बंदी की एक दिन पहले यानी रविवार को ज्यादा शराब बिक्री होने की संभावना बताई जा रही है। माना जा रहा है कि शराब शौकीन कल बंदी के कारण एक दिन पहले ही शराब खरीद कर रख लेते हैं जिससे उन्हें किसी तरह के समस्या का सामना न करना पड़े

GSK NEWS

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *