देश-विदेश

ब्यास में दर्दनाक हादसा: चार युवकों की डूबने से मौत, दो की तलाश जारी, 2 दिन के बाद विशाल को जाना था विदेश

By लाले विश्वकर्मा 

पंजाब के कपूरथला के गांव पीरेवाल के चार युवक बीते दिन रविवार को वैसाखी पर्व पर ब्यास दरिया में नहाते समय पानी में डूब गए थे। इनमें से दो युवकों का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। सोमवार सुबह एनडीआरएफ की टीम ने फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। रविवार को दो युवकों को रेस्क्यू कर लिया गया था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई थी।

वहीं अन्य दोनों युवकों की तलाश दूसरे दिन भी जारी है

 

ये भी पढ़े          Singrauli News – ब्रेकिंग न्यूज कुएं में मिला नवविवाहिता का शव , शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

रविवार को वैसाखी पर्व पर गांव पीरेवाल के चार युवक अर्शदीप सिंह, जसपाल, विशाल और गुरप्रीत सिंह ब्यास दरिया में नहाने गए थे। चारों पानी के तेज बहाव में बह गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फत्तूढींगा पुलिस और गोताखोरों ने दो युवक अर्शदीप सिंह और जसपाल सिंह को रेस्क्यू कर सिविल अस्पताल कपूरथला पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

ब्यास दरिया में डूबे अन्य दो युवक विशाल और गुरप्रीत सिंह की तलाश में दूसरे दिन सोमवार को भी जारी है।सुबह से फिर एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

गांव पीरेवाल के सरपंच हरजिंदर सिंह ने बताया कि सभी चारों युवक 17 -18 वर्ष के हैं। अर्शदीप सिंह औरजसपाल सिंह के शव मिल गए थे। जबकि गुरप्रीत सिंह और विशाल की तलाश जारी है। विशाल ने कुछ दिनों बाद विदेश जाना था। इस घटना से सारा गांव सदमे में है।

चारों युवकों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है-

वहीं विशाल और गुरप्रीत सिंह के परिवार वाले अभी भी अपने बच्चों के जिंदा होने की आश लगाए बैठे हैं। हालांकि जैसे-जैसे उनकी तलाश में समय बीतता जा रहा है वैसे-वैसे ही परिवार के लोगों की आंखें भी नम होती जा रही हैं। उनके हौसले भी पस्त हो रहे हैं। क्योंकि दोनों युवकों की तलाश में लगभग 24 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है।

ये भी पढ़े  

Breking News – सोलंग मोड़ पर भीषण हादसा: कोलवाहन डिवाइडर से टकराया, चालक गंभीर रूप से घायल

GSK NEWS

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *