देश-विदेश

हवाला कारोबार का भंडाफोड़ पुलिस कांस्टेबल सहित दो गिरफ्तार, 46 लाख रुपये बरामद

By लाले विश्वकर्मा 

अमृतसर जिला शहरी पुलिस ने दो हवाला तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से 46 लाख 91 हजार की हवाला राशि भी बरामद हुई है। पकड़े गए दोनों आरोपियों में से एक पंजाब पुलिस में बतौर कांस्टेबल तैनात है। पकड़े गए आरोपियों का नाम हरमीत निवासी सदर क्वार्टर और नवजोत सिंह है।

इनमें से आरोपी नवजोत सिंह पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात है-

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि थाना शाखा पुलिस की ओर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। उस आरोपी से पूछताछ के दौरान उसके कुछ अन्य साथियों को पकड़ा गया, जिसके बाद इसी नेटवर्क को आगे बढ़ाते हुए अब उक्त दोनों आरोपियों को हवाला राशि के साथ पकड़ा गया है। यह आरोपी अमेरिका में रह रहे तस्कर गोपी चौगावां ओर जोबन कालेर, जो कि अमृतसर के ही रहने वाले है,

उन दोनों के इशारे पर काम कर रहे था-

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी वाया दुबई, पाकिस्तान से नशा ओर हथियारों की तस्करी करवाते और उसके बदले में इसी रूट से हवाला राशि का आदान प्रदान किया जा रहा था। हवाला राशि का आदान प्रदान करने के लिए 10 रुपए के नोट का ही इस्तेमाल किया जाता था। फिलहाल इन दोनों आरोपियों के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है ताकि और भी रिकवरी हो सके और इनके और भी साथियों को पकड़ा जा सके।

GSK NEWS

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *