Blogदेश-विदेश

थाने में अधिवक्ता की पिटाई, दारोगा पर आरोप साथियों ने किया हंगामा, न्याय की मांग

By लाले विश्वकर्मा 

प्रयागराज में धूमनगंज थाने में रविवार को हाईकोर्ट के अधिवक्ता की पिटाई कर दी गई। इससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अधिवक्ताओं ने पिटाई करने वाले दरोगा के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। एसीपी धूमनगंज अजेंद्र यादव ने पहुंचकर अधिवक्ताओं को समझाया।  पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर दरोगा आकाश यादव व अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

उधर, डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने दरोगा आकाश यादव को निलंबित कर एसीपी को जांच का आदेश दिया है।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक मिश्रा रविवार की दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे कार से घर लौट रहे थे। धूमनगंज में दूसरी कार ने अधिवक्ता की कार में टक्कर मार दी। इससे अधिवक्ता की कार क्षतिग्रस्त हो गई। शिकायत लेकर अधिवक्ता धूमनगंज थाने पहुंचे। आरोप है कि दरोगा आकाश यादव ने अधिवक्ता अभिषेक मिश्रा को पीट दिया। थाने में बैठा लिया। इसकी जानकारी होते ही दर्जनों अधिवक्ता थाने पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए।

थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने अधिवक्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन धरनारत अधिवक्ता तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। एसीपी अजेंद्र यादव पहुंचे। अधिवक्ता अभिषेक मिश्रा की तहरीर पर दरोगा आकाश यादव व अज्ञात कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। वहीं दरोगा के निलंबन की कार्रवाई के बाद अधिवक्ताओं का धरना समाप्त हुआ। प्रदर्शन करने वालों में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव संतोष मिश्रा, रंजीत पाल, कमल सिंह, रामानुज आदि अधिवक्ता शामिल रहे।

चार दिन के अंदर दूसरा मामला

गुरुवार को औद्योगिक नगर थाने में एक अधिवक्ता की दरोगा ने पिटाई कर दी थी। इस पर भी आक्रोशित अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया था। डीसीपी यमुनानगर ने दरोगा संजीव कुमार को निलंबित कर दिया था। अब धूमनगंज थाने में अधिवक्ता के साथ पुलिस की मारपीट का मामला सामने आया है।

पुलिस की बदसलूकी व मारपीट से अधिवक्ताओं में नाराजगी है।

डीसीपी नगर अभिषेक भारती के अनुसार एसीपी धूमनगंज की रिपोर्ट के आधार पर दरोगा आकाश यादव को निलंबित कर दिया गया है। अधिवक्ता की तहरीर पर एफआईआर भी दर्ज हुई है। एसीपी को पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया गया है।

सोनू विश्वकर्मा

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *