उत्तर प्रदेशदेश-विदेश

बारात की तैयारियां अधूरी रह गई, बड़े भाई की शादी टूट गई छोटे भाई ने प्रेमिका के साथ रचाई शादी

यूपी के वाराणसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है

By लाले विश्वकर्मा 

यूपी के वाराणसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बड़े भाई की शादी में छोटे भाई को दूल्हा बनना पड़ा। दरअसल बारात निकलने से पहले बड़े भाई की गर्लफ्रेंड दरवाजे पर आ गई और जमकर हंगामा करने लगी। इस पर बारात रूक गई। दोनों को थाने ले जाया गया। जहां अंत तक बात नहीं बनी।

इस पर छोटे भाई को दूल्हा बनाकर शादी के लिए भेजा गया-

फिलहाल से मामला सुर्खियों में बना हुआ है।मामला कपसेठी थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां के रहने वाले एक युवक की शादी लोहता में तय थी। रविवार शाम बारात जाने की तैयारी थी। अचानक लंका की रहने वाली उसकी गर्लफ्रेंड घर पहुंची और हंगामा करने लगी। बताया कि दोनों की शादी 2023 में कपसेठी थाना में हुई थी। एक दिन दोनों साथ भी रहे। युवती मायके चली गई, इसके बाद युवक ने दूरी बनानी शुरू कर दी

जब उसने युवक की दूसरी शादी की भनक लगी तो वह शादी रुकवाने पहुंच गई-

बारात निकलने से पहले युवती ने पुलिस भी बुला ली। इस पर युवती और दूल्हे को लेकर पुलिस थाने पहुंची। दोनों तरफ से पंचायत में बात नहीं बनी। आखिरकार तय हुआ कि छोटा भाई दूल्हा बनकर जाएगा और जिससे युवक की शादी तय थी, उसे शादी कर लाएगा। उधर, युवक-युवती को पुलिस ने थाने में ही बैठाये रखा।

देर रात तक दोनों पक्षों के बीच पंचायत चलती रही-

उधर, सोनभद्र जिले में दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के सरडीहा गांव में शनिवार की रात शादी समारोह का जश्न उस समय मातम में बदल गया, जब डीजे की धुन पर नाचने के दौरान बरातियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में 17 साल एक किशोर की मौत हो गई जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने रविवार को बताया की

दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के सरडीहा निवासी रामस्नेह विश्वकर्मा की बेटी की शादी थी। कल शनिवार की रातं बरात बभनी थाना क्षेत्र के पोखरा चैनपुर से आई थी। बारात में शामिल बराती डीजे की धुन पर झूम रहे थे। इसी दौरान गाने को लेकर आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि बरातियों के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया। बरात देखने पहुंचे गांव के ही मोहित (17), मोतीलाल (22) और अशर्फीलाल (22) बरातियों से उलझ गए।

सोनू विश्वकर्मा

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *