उत्तर प्रदेशदेश-विदेश
बड़ा फ्रॉड ग्राहक सेवा केंद्र से नौ लाख रुपए की हुई लूट
गाजीपुर : बारा ताड़ीघाट नेशनल हाईवे 124 पर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से नौ लाख रुपए की हुई लूट।

By कार्यालय
गाजीपुर : बारा ताड़ीघाट नेशनल हाईवे 124 पर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से नौ लाख रुपए की हुई लूट। बताते चले कि बारा निवासी जाफर खान अपने ग्राहक सेवा केंद्र पर सुबह बैठे ही थे कि कुछ आवश्यक कार्य कर रहे थे कि अज्ञात लड़के आए और उनके साथ बातचीत करते हुए कलम मांगने लगे।
जिस पर मौजूद लोगों ने बताया कि
यहां कलम नहीं मिलता है । वहां मौजूद लोगों ने बताया कि दो लोग पल्सर बाइक पर ही बैठे रहे और तीसरा कुछ मांगने के लिए जाफर खान से बात करने लगा।इसी बीच मौका देखकर बैग लेकर अचानक भागकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर रफूचक्कर हो गए। संचालक सहित लोगों के हो हल्ला मचाने पर भी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
इस सम्बन्ध में
कोतवाली प्रभारी अशेष नाथ सिंह ने बताया कि लूट की सूचना मिली है और तहरीर भी मिली है ।जांच की जा रही है।