Accident News: बड़ा हादसा :- पुलिस वैन की टक्कर में दर्दनाक हादसा दरोगा और मुल्जिम समेत 5 की मौत
इस हादसे में दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी और एक मुल्जिम की मौके पर मौत हो गई। यह हादसा अलीगढ़ जिले के चिकावटी गांव के पास हुआ।

By कार्यालय
इस हादसे में दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी और एक मुल्जिम की मौके पर मौत हो गई। यह हादसा अलीगढ़ जिले के चिकावटी गांव के पास हुआ। पुलिस की टीम एक मुल्जिम को पेशी के लिए लेकर फिरोजाबाद से मुज्जफरनगर ले जा रही थी। इसी दौरान पुलिस की वैन सड़क किनारे खड़ी कंटेनर में जा घुसी। हादसे में दरोगा समेत 5 लोगों की मौत हो गई और एक पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार,
भीषण सड़क हादसा गुरूवार सुबह 08:15 बजे हुआ। फिरोजाबाद से पुलिस की वैन (यूपी 83 जी 0687) मुल्जिम को पेशी के लिए लेकर मुजफ्फरनगर के लिए निकली थी। पुलिस वैन में पांच पुलिसकर्मी व एक मुल्जिम सवार था। वैन सवार पुलिसकर्मियों में एसआई रामसंजीवन, मुख्य आरक्षी रघुवीर सिंह, मुख्य आरक्षी शेरपाल सिंह, मुख्य आरक्षी बलवीर सिंह, चालक मुख्य आरक्षी चंद्रभान सिंह के अलावा मुल्जिम गुलशनवर पुत्र इशरत सवार थे