भाई प्लीज, मेरा वीडियो वायरल मत करना..गोरखपुर में साइबर ठगी से तंग आकर युवती ने की आत्महत्या, मां को भेजे अंतिम संदेश में छलका दर्द
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है

गोरखपुर।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 27 वर्षीय युवती ने साइबर ठगों की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर बृहस्पतिवार की रात फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
युवती ने आत्महत्या से पहले मां को संबोधित एक वीडियो संदेश छोड़ा। उसमें उसने रोते हुए अपनी बेबसी जाहिर की और कहा –
“भाई प्लीज, मेरा वीडियो वायरल मत करना… अम्मा! इन्होंने वीडियो बनाकर मुझे बहुत परेशान किया। मुझे न चाहते हुए भी ये सब करना पड़ा। अब जीना मुश्किल हो गया है।”
कैसे हुआ पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों से युवती को अज्ञात इंटरनेट नंबर से लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे थे। कॉल करने वाले उससे रुपये की मांग कर रहे थे और नहीं देने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे।
डरी-सहमी युवती ने कई किस्तों में 60,000 रुपये तक भेजे, लेकिन ठगों की मांग बढ़ती ही गई। जब उसने रुपये देने से मना कर दिया तो ब्लैकमेलर फिर से डराने-धमकाने लगे। इससे टूटकर उसने खुदकुशी का कदम उठा लिया।
परिवार की हालत
युवती गांव में अपनी मां के साथ रहती थी। मां की एक छोटी दुकान है, जबकि पिता जम्मू-कश्मीर में मजदूरी करते हैं। बड़ा भाई भी बाहर काम करता है। बृहस्पतिवार रात करीब 9 बजे मां जब कमरे में गईं तो बेटी का शव पंखे से लटकता मिला।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना पर जानीपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में युवती के मोबाइल से कुछ स्क्रीनशॉट, ऑडियो और खुदकुशी से पहले बनाया गया वीडियो बरामद हुआ है।
गोला थाना प्रभारी निरीक्षक अंजुल कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि यह मामला साइबर ठगी और ब्लैकमेलिंग से जुड़ा है। तहरीर मिली है और मोबाइल डेटा की जांच की जा रही है।
अंतिम संदेश में छलका दर्द
वीडियो संदेश में युवती ने कहा –
“अम्मा! तुम अच्छे से रहना। मैंने तुम्हें यह बात इसलिए नहीं बताई क्योंकि तुम भी परेशान हो जातीं। मुझे माफ कर देना। मेरे नसीब में यही लिखा था। दो लोगों ने मिलकर जीना मुश्किल कर दिया। मैं बुरी तरह फंस गई हूं, अब इससे छुटकारा पाना चाहती हूं।”
समाज के लिए सबक
यह घटना न सिर्फ गोरखपुर बल्कि पूरे प्रदेश के लिए चेतावनी है कि साइबर अपराधी किस तरह भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर रहे हैं।