फलोदी पुलिस का बड़ा प्रहार: 4 किलो एमडी सप्लायर अन्नाराम उर्फ अनिल धर दबोचा
डीएसटी फलोदी और थाना मतोड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 4 किलो एमडी सप्लायर अन्नाराम उर्फ अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया

अवैध नशे के कारोबार पर लगातार शिकंजा कस रही फलोदी पुलिस को एक और धमाकेदार सफलता मिली है। डीएसटी फलोदी और थाना मतोड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 4 किलो एमडी सप्लायर अन्नाराम उर्फ अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी बालोतरा जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र के खट्टू गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
25 अगस्त की कार्रवाई से खुला बड़ा नेटवर्क
दरअसल, 25 अगस्त को थाना लोहावट और डीएसटी फलोदी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दीनाराम निवासी पल्ली और श्रवण कुमार निवासी भेड़ को पकड़ा था। उनके पास से 4.03 किलो एमडी और 40 ग्राम अफीम बरामद हुई थी। पूछताछ में दोनों ने साफ बताया कि उन्हें नशे की सप्लाई अन्नाराम उर्फ अनिल से होती है।
⚡ टेक्निकल एनालिसिस से आरोपी तक पहुंची पुलिस
इसके बाद पुलिस ने आरोपी की हर हरकत पर बारीकी से नजर रखी। तकनीकी विश्लेषण और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस को भनक लगी कि अनिल 6 सितंबर की सुबह बालोतरा से बायतू जाने वाला है। जैसे ही वह बस में बैठकर रवाना हुआ, बालोतरा-बाड़मेर हाईवे पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।
⚡ आपराधिक रिकॉर्ड भी है गंदा
सिर्फ इतना ही नहीं, 24 वर्षीय अन्नाराम उर्फ अनिल के खिलाफ पहले से ही गिड़ा और सिवाना थाना क्षेत्रों में लूट, मारपीट, राजकार्य में बाधा, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तीन केस दर्ज हैं। पूछताछ में उसने खुद माना कि जल्दी अमीर बनने के लालच में उसने मादक पदार्थों की तस्करी का धंधा पकड़ा।
⚡ पुलिस का सख्त संदेश
जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया (आईपीएस) ने साफ कहा है कि नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नशे के खिलाफ अभियान में सहयोग करें और तस्करी या भंडारण की जानकारी तुरंत पुलिस तक पहुंचाएं। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।