DTE कंपनी ने रातो रत लाखो कमाने का दिखाया सपना फिर लोगों को करोड़ों का चूना, निवेशकों में मचा हड़कंप
जल्द अमीर बनने के लालच ने एक बार फिर लोगों को भारी नुकसान पहुंचा दिया

जल्द अमीर बनने के लालच ने एक बार फिर लोगों को भारी नुकसान पहुंचा दिया। हाल ही में DTE नाम से एक सॉफ्टवेयर/कंपनी लॉन्च की गई थी, जिसमें दावा किया गया कि लोग यदि कुछ पैसे निवेश करेंगे तो उन्हें कई गुना मुनाफा मिलेगा। इस लालच में आकर बड़ी संख्या में लोगों ने अपने मेहनत की कमाई को DTE के जरिए निवेश कर दिया।
शुरुआती दिनों में लोगों को मामूली रिटर्न दिखाकर कंपनी ने विश्वास जमाया,
लेकिन कुछ ही समय बाद कंपनी अचानक गायब हो गई। वेबसाइट और ऐप बंद हो गए, और कंपनी से जुड़े लोगों का कोई सुराग नहीं मिला। नतीजा यह हुआ कि हजारों लोग अपनी पूंजी गंवा बैठे और करोड़ों रुपये डूब गए। अब निवेशक आपस में ही बहस करने लगे हैं कि आखिर गलती किसकी है। कई लोग कंपनी को दोष दे रहे हैं तो कुछ का कहना है कि लालच में आकर बिना जांच-पड़ताल किए निवेश करना ही सबसे बड़ी चूक रही।
हालांकि अब तक लगाई गई पूंजी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि कितने पैसे का नुकसान लोगो को हुआ है इसमें जो पूंजी बताई गई है। वो एक अनुमानित आंकड़ा है जिसकी पुष्टि हमारा चैनल किसी प्रकार से नहीं करता है
साइबर अपराधों की अनदेखी बनी बड़ी वजह
विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार सरकार और साइबर सुरक्षा एजेंसियां लोगों को चेतावनी देती रही हैं कि ऑनलाइन निवेश योजनाओं और जल्दी पैसा कमाने के ऑफर्स से बचें। लेकिन इन चेतावनियों को अनदेखा करना ही लोगों को भारी नुकसान में डाल रहा है।
जांच की मांग तेज
धोखाधड़ी का शिकार हुए लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही यह भी मांग की जा रही है कि साइबर ठगी जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कड़े कानून और जागरूकता अभियान चलाए जाएं